जीवन रेखा का अंतिम भाग टुकड़ो में हो तो क्या होता है ? Jeevan Rekha Hastrekha Gyan


जिन लोगो के हाथो में जीवन रेखा अपने अंतिम भाग में छोटी छोटी रेखाओ से बनी हो या टुकड़ो में हो तो उन लोगो को बुढ़ापे में किसी लम्बे रोग
जीवन रेखा का अंतिम भाग टुकड़ो में हो तो क्या होता है ?

जिन लोगो के हाथो में जीवन रेखा अपने अंतिम भाग में छोटी छोटी रेखाओ से बनी हो या टुकड़ो में हो तो उन लोगो को बुढ़ापे में किसी लम्बे रोग से ग्रस्त रहना पड़ता है और वह आदमी काफी तकलीफ देखकर मृत्यु को प्राप्त होता है।

दमा व श्वास रोग | Asthma Rog Hastrekha Shastra

दमा व श्वास रोग


यदि हृदय रेखा और मस्तक रेखा आपस में बहुत नजदीक आ जाय अर्थात चतुष्कोण
Fig-1

यदि हृदय रेखा और मस्तक रेखा आपस में बहुत नजदीक आ जाय अर्थात चतुष्कोण (हृदय रेखा और मस्तक रेखा का मध्य भाग) बहुत सकरा हो जाय तो व्यक्ति को दमा व श्वास रोग होने की सम्भावना होती है। (fig-1)

 यदि मस्तक रेखा के प्रारंभ में एक बड़ा द्वीप हो तो व्यक्ति को श्वास रोग होने की सम्भावना रहती है।
Fig-2

यदि मस्तक रेखा के प्रारंभ में एक बड़ा द्वीप हो तो व्यक्ति को श्वास रोग होने की सम्भावना रहती है।  (fig-2)

यदि स्वास्थ्य रेखा पर द्वीप हो व उस द्वीप को मस्तक रेखा काट रही हो तो व्यक्ति को श्वास का रोग होता है।
Fig-3

यदि स्वास्थ्य रेखा पर द्वीप हो व उस द्वीप को मस्तक रेखा काट रही हो तो व्यक्ति को श्वास का रोग होता है।  (fig-3)

  यदि चतुष्कोण में वर्ग हो तो व्यक्ति को दमा होता है।
Fig-4



यदि चतुष्कोण में वर्ग हो तो व्यक्ति को दमा होता है।  (fig-4)

लहरदार स्वास्थ्य रेखा | Lahardaar Swasthaya Rekha

लहरदार स्वास्थ्य रेखा

यदि स्वास्थ्य-रेखा लहरदार हो। यदि स्वास्थ्य-रेखा लहरदार हो तो यह सूचित करती है कि ऐसा जातक लम्बे अरसे तक कुछ-कुछ बीमार रहेगा । जिगर की खराबी से पचासों रोग होते हैं और जो भी लम्बा रोग जातक को हो उसकी जड़ में-मूल कारण जिगर की खराबी होगी।
यदि जातक पर शनि का प्रभाव अधिक हो तो वात-विकार या गठिया-रोग होगा। स्नायु की दुर्बलता के कारण अन्य रोग भी हो सकते हैं ।
यदि जातक पर शनि का प्रभाव अधिक हो तो वात-विकार या गठिया-रोग होगा। स्नायु की दुर्बलता के कारण अन्य रोग भी हो सकते हैं । लहरदार स्वास्थ्य-रेखा होने से अनेक प्रकार के पित्त ज्वर-मलेरिया प्रादि होते हैं।
जिन पर सूर्य का अधिक प्रभाव हो और स्वास्थ्य-रेखा लहरदार हो तो पाचनशक्ति की खराबी के कारण उनको हृदयरोग की शंका होगी। ऐसे व्यक्तियों को उचित है कि वे अपने पेट और जिगर को ठीक हालत पर लावें, हृदय-रोग प्रपने-प्राप ठीक हो जावेगा।
यदि मंगल का प्रभाव प्रधिक होगा तो पेट की अंतड़ियों में शोय हो जावेगा। जब कभी भी स्वास्थ्यरेखा प्रच्छी न हो तो, हाथ के अन्य लक्षणों से तुलना कर यह विचार करना चाहिए कि क्या रोग होगा ।

लहरदार मस्तक रेखा | Lahardar Mastak Rekha

लहरदार मस्तक रेखा
टेड़ी-मेडी मस्तिष्क रेखा, टेड़ी-मेड़ी ही होती है। दोषपूर्ण मस्तिष्क रेखा के सारे फल यहां भी लागू होते हैं ।
विशेषतया किसी भी आदत के पक्के होने पर, ऐसे व्यक्ति वह आदत छोड़ने में कठिनाई महसूस करते हैं। इनका कोई भी कार्य लम्बे समय तक ठीक नहीं चल पाता।

विशेषतया किसी भी आदत के पक्के होने पर, ऐसे व्यक्ति वह आदत छोड़ने में कठिनाई महसूस करते हैं। इनका कोई भी कार्य लम्बे समय तक ठीक नहीं चल पाता। ऐसा देखा गया है कि इनके काम छः महीने ठीक और छः महीने खराब चलते हैं। ऐसे व्यक्ति मौसमी कार्य जैसे गन्ने का क्रेशर, भट्टा, अनाज का श्रेशर, चूने की भट्टी, बर्फ के कारखाने आदि के कार्य करते हैं। (नितिन पामिस्ट)

मस्तिष्क रेखा के अन्त में द्वीप होना | Mastak Rekha Par Island Hona


मस्तक रेखा पर द्वीप
मस्तिष्क रेखा के अन्त में अर्थात् बुध के नीचे द्वीप हो तो यह व्यक्ति के जिगर में खराबी करता है। इस प्रकार का कष्ट 52-53 वर्ष की आयु के पश्चात् ही बढ़ता है। मस्तिष्क रेखा में द्वीप न होकर कोई त्रिकोण का आकार बनता हो तो यह चलते समय सांस फूलना या फेफड़ों में खराबी होने के लक्षण है। यह द्वीप केवल स्वास्थ्य के लिए ही फल बताता है ।
मस्तिष्क रेखा के अन्त में यदि बड़ा द्वीप हो तो व्यक्ति के किसी न किसी से अनैतिक सम्बन्ध रहते हैं।

मस्तिष्क रेखा के अन्त में यदि बड़ा द्वीप हो तो व्यक्ति के किसी न किसी से अनैतिक सम्बन्ध रहते हैं। ऐसे सम्बन्ध कभी जीवन के आरम्भ में 30-32 वर्ष की आयु में भी देखे जाते हैं लेकिन अन्त में तो निश्चित ही होते हैं। यह लक्षण रखैल रखने का है। (नितिन पामिस्ट )

ऐसे व्यक्तियों की आखों में भी किसी न किसी प्रकार का रोग रहता है। यहां यह बात विशेष रूप से देखने की है कि ये द्वीप ऐसी रेखाओं से मिलकर बनते हैं जिनकी मोटाई मौलिक मस्तिष्क रेखा से कुछ ही कम होती है। इस दशा में मस्तिष्क रेखा की कोई शाखा बुध वाले भंगल पर गई हो तो ऐसे सम्बन्ध किसी नजदीकी से होते हैं। यह अवश्य कहा जा सकता है कि ऐसे व्यक्ति रखैल या उप-पत्नी रखते हैं।

दो अंगूठे हस्तरेखा (Twin Thumb/Two Thumb)

 अंगूठे एक से अधिक संख्या में होना अच्छा नहीं है। ऐसे व्यक्ति क्रोधी तो नहीं होते, परन्तु शेष सभी लक्षण टोपाकार अंगूठे से मिलते-जुलते होते हैं।

दो अंगूठे हस्तरेखा (Twin Thumb/Two Thumb)

अंगूठे एक से अधिक संख्या में होना अच्छा नहीं है। ऐसे व्यक्ति क्रोधी तो नहीं होते, परन्तु शेष सभी लक्षण टोपाकार अंगूठे से मिलते-जुलते होते हैं। ऐसे व्यक्ति अनेक झझट अपने सिर पर रखते हैं। 

जल्दबाज व बुद्धिमान होते हैं। ऐसे व्यक्ति का गृहस्थ जीवन सुखी नहीं रहता। नौकरी में होने पर ऐसे व्यक्तियों पर विभागीय कार्यवाही भी होती है या इन्हें बीच में नौकरी बदलनी पड़ती है। 

व्यापार में ही पर विश्वास के कारण धोखा खाना पड़ता है। घर में भी ऐसे व्यक्ति का व्यवहार क नहीं होता। आलोचना करना, बात-बात में टोकना, छोटी-छोटी बात में क्रोध करना आदि स्वभाव के होते हैं। 

ऐसे व्यक्तियों की सन्तान विद्वान होती है। सन्तान सम्बन्ध में भी ऐसे व्यक्ति कुछ न कुछ कमी अवश्य महसूस करते हैं। यदि मुख्य अंगूठा लम्बा हो तो दुर्गुणों में कमी होकर ये विद्वान व सफल होते हैं। (नितिन कुमार पामिस्ट)

लम्बा व चौड़ा अंगूठा क्रोधी व बुद्धिमान व्यक्तियों का होता है, परन्तु ये व्यक्ति स्पष्टवक्ता, सिद्धान्तवादी व स्वतन्त्र विचारक होते हैं। अत: विचारों के विषय में इनकी खिचड़ी अलग पकती है। स्वतन्त्र मस्तिष्क होने के कारण अधिक समय तक सम्मिलित नहीं रह पाते, चाहे व्यापार हो या परिवार।

दोषपूर्ण व निदाँष रेखाएँ - हस्तरेखा


 दोषपूर्ण रेखाओं का अध्ययन करते समय यह परम आवश्यक है कि दोनों हाथों को ध्यान पूर्वक देखा जाय अथवा रेखाओं को बारीकी से समझा जाय इस तरह किसी निर्णय पर आसानी से पहुंचा जा सकता है।

दोषपूर्ण व निदाँष रेखाएँ - हस्तरेखा 

दोषपूर्ण रेखाओं का अध्ययन करते समय यह परम आवश्यक है कि दोनों हाथों को ध्यान पूर्वक देखा जाय अथवा रेखाओं को बारीकी से समझा जाय इस तरह किसी निर्णय पर आसानी से पहुंचा जा सकता है।

यदि एक हाथ में खराब चिह्न और दूसरे में ऐसा न हो तो उसका परिणाम उतना बुरा नहीं होता जितना कि दोनों हाथों में होने पर।
उदाहरण- किसी व्यक्ति के दाहिने हाथ में जीवन रेखा खराब है या कड़ी हुई है अथवा उसमें कोई दोष है, ऐसी स्थिति में तीन तरीकों से मृत्यु टल सकती है।
1. बायें हाथ में जीवन रेखा निर्दोष व पूर्ण हो।
2. जीवन रेखा पुन: उदित होकर पूरी हो जाये।
3. कोई सहायक रेखा जीवन रेखा का स्थान ले लेवें।

हस्तरेखा विज्ञान में 5 अवैध संबंध के संकेत | Avedh Sambandh Hastrekha


पहले आपको अवैध संबंध के अर्थ को समझने की आवश्यकता है (अवैध का मतलब असामाजिक या गैरकानूनी है) और अवैध संबंध तब होता है जब किसी विवाहित पुरुष / महिला के बीच किसी और के साथ संबंध होता है, या एक विवाहित पुरुष / महिला किसी अन्य विवाहित पुरुष / महिला के साथ, या भाई-बहनों (जैसे भाई और बहन) के अवैध संबंध बन सकता है। अवैध संबंध शारीरिक ही होते है लेकिन जरूरी नहीं हमेशा शारीरिक संबंध ही हो।

हस्तरेखा विज्ञान में 5 अवैध संबंध के संकेत


1) हार्ट लाइन पर द्वीप श्रंखला होना

2) दोहरी (डबल) भाग्य रेखा या समानांतर भाग्य रेखा होना

3) विवाह रेखा पर बड़ा दो शाखा (फोर्क) होना

4) शुक्र पर्वत पर काला तिल होना

5) दोनों हाथों पर दोहरी विवाह रेखा (डबल मैरिज लाइन्स) होना


1) हार्ट लाइन पर द्वीप श्रंखला होना 

Islands On Heart Line

यदि हृदय रेखा (जंजीरदार) पर दो से तीन द्वीप हैं तो यह किसी भी रिश्ते के पीछे अवैध संबंध या रहस्य को जाहिर करता है लेकिन यदि शुक्र पर्वत उभारदार (अति-प्रमुख) नहीं है तो यह हृदय से संबंधित बीमारी का संकेत देता है।

यदि द्वीप (श्रृंखला) विशेष रूप से शनि / मध्य उंगली के पर्वत के नीचे मौजूद हैं तो यह अवैध संबंध के कारण कैरियर में नुकसान का संकेत देता है।

यदि द्वीप हृदय रेखा पर मौजूद हैं और भाग्य रेखा पर भी मौजूद हैं तो यह बताता है कि अवैध संबंध की प्रबल संभावना है (लेकिन इस प्रकार का अवैध संबंध केवल धन के लिए बनाया जाता है)।

यदि द्वीप सूर्य / अनामिका के पर्वत के नीचे मौजूद हैं तो यह अवैध संबंध के कारण मानहानि या दृष्टि की हानि का संकेत देता है।

2) दोहरी (डबल) भाग्य रेखा या समानांतर भाग्य रेखा होना

Double Fate Line or Parallel Fate Line
यदि दोहरी भाग्य रेखा या समानांतर भाग्य रेखा हाथ पर मौजूद है, तो असंतुष्ट विवाहित जीवन  के कारण विवाहेतर संबंध की संभावना हमेशा होती है या दो क्षेत्रों में निपुण या दो आय स्रोतों होना। कभी-कभी यह योग दूसरी शादी या दो समानांतर रिश्तों को भी बताता है।

3) विवाह रेखा पर बड़ा दो शाखा (फोर्क) होना

 विवाह रेखा पर बड़ा दो शाखा (फोर्क) होना

यदि विवाह रेखा पर एक बड़ा विशाख (दो शाखा की विवाह रेखा) है तो यह विवाहेतर संबंध के कारण तलाक या अलगाव का संकेत देता है।

4) शुक्र पर्वत पर काला तिल होना

शुक्र पर्वत पर काला तिल होना

शुक्र पर्वत पर काला तिल, गुप्त रोगों और अवैध संबंधों का स्पष्ट संकेत है।


5) दोनों हाथों पर दोहरी विवाह रेखा (डबल मैरिज लाइन्स) होना

 double marriage line indicates divorce of subject

यदि दोनों हाथों पर दोहरी विवाह रेखाएँ (दो विवाह रेखाएँ या समानांतर विवाह रेखाएँ) मौजूद हैं तो विवाहेतर संबंध की संभावना हमेशा बनी रहती है।

5 Illegal Relationship Signs On Hand In Palmistry


First you need to understand the meaning of an illicit relationship (illicit means illegal or unlawful) happens if there is a relationship between a married man/woman with somebody else, or a married man/woman with another married man/woman, or it may include (physical) relationship between siblings (e.g brother and sister) etc.

Illicit relationship is also known as Extramarital affair.

5 Illegal Relationship Signs On Hand In Palmistry

1) Islands On Heart Line
2) Double Fate Line or Parallel Fate Line
3) Big Fork On Marriage Line
4) Black Mole On Mount Of Venus
5) Double Marriage Lines On Both Hands


1) Islands On Heart Line
Islands On Heart Line
If there are two to three islands on heart line (chained heart line) then it indicates illicit relationship or secret behind any relationship but if Mount of Venus is not bulgy (over-prominent) then it indicates heart related disease.

If islands (chain) are particularly present underneath Mount of Saturn/Middle finger then it indicates loss in career due to illicit relationship.

If islands are present on heart line and also present on fate line then it indicates that there are strong chances of illicit relationship (but this type of illegal relationship is only for money).

If islands are present under Mount of Sun/Ring finger then it indicates defamation due to illegal relationship or loss of vision.


2) Double Fate Line or Parallel Fate Line

Double Fate Line or Parallel Fate Line
If double fate line or parallel fate line is present on hand then there are always chances of extramarital affair due to unsatisfied married life or knowledge of two fields or two income sources. Sometimes this also indicates second marriage or two parallel relationships.


3) Big Fork On Marriage Line


If there is a big fork on marriage line (forked marriage line) then it indicates divorce or separation due to extramarital affair.

4) Black Mole On Mount Of Venus

mole on venus

Black mole on Mount of Venus is clear indication of venereal diseases and illegal relationship.

5) Double Marriage Lines On Both Hands
double marriage line indicates divorce of subject

If double marriage lines (two marriage lines or parallel marriage lines) present on both hands then there are always chances of extramarital affair.