मंगल का बड़ा त्रिकोण तथा चतुष्कोण एवं उसके फल | Hastrekha Shastra

सूर्य रेखा से बना त्रिकोण | हस्तरेखा विज्ञान | Hastrekha Vigyan

हथेली पर बनने वाला बड़ा त्रिकोण जिसे लोग मंगल का त्रिकोण (Triangles, Mars) या महान त्रिकोण कहते हैं, वह जीवन रेखा, मस्तिष्क रेखा व स्वास्थ्य रेखा से बनता है। यदि इस त्रिकोण को बनाने वाली स्वास्थ्य रेखा (Line of Health or Hepatica) नहीं हो तो अपनी गणना के लिए एक काल्पनिक रेखा बना लेनी चाहिए। वहाँ सूर्य रेखा होने पर आप उसे भी इस त्रिकोण का आधार बना सकते हैं।