सूर्य रेखा से बना त्रिकोण | Hast Rekha Gyan
जब यह त्रिकोण छोटी-छोटी अस्पष्ट या लहरदार रेखाओं से बना हो तब व्यक्ति में कायरता, व उत्साह की कमी दिखाता है। ऐसा व्यक्ति सदैव बहुमत के साथ जाता है। भय या उदासीनता के कारण वह अपने सिद्धान्तों के विरुद्ध भी जा सकता है। सूर्य रेखा के आधार पर बना मंगल का त्रिकोण व्यक्ति म सफलता की सामर्थ्य को अभिव्यक्त करता है।
स्वास्थ्य और सूर्य रेखा अनुपस्थित होने पर जब उपर्युक्त विधि द्वारा आप त्रिकोण बनाने के लिए एक काल्पनिक रेखा बनाते हैं, तब यह त्रिकोण (स्थान दबा होने पर) खास महत्त्व नहीं रखता। लेकिन स्थान उभरा हुआ होने पर सन्तुलित और अच्छा फल बताता है।