बुध-मुद्रा हस्तरेखा ज्ञान
कनिष्ठा उंगली के नीचे बुध-क्षेत्र पर यह रेखा पाई जाती है और अपने अर्द्धचन्द्राकार रूप मे वुध-क्षेत्र को घेरे रहती है यह रेखा बुध-क्षेत्र अथवा बुध-रेखा के शुभ प्रभाव में न्यूनता ला देती है। जिस जातक के हाथ मे बुध-मुद्रा हो, वह व्यक्ति जुमारी, चोर, मषयी तथा मूर्ख होता है। यदि वह कोई व्यवसाय करता है तो अत्यधिक परिश्रम करने पर भी उसे उसमे हानि उठानी पड़ती है। ऐसी रेखा वाले जातक की आयु ज्यो-ज्यों बढती है त्यो-स्यो उसमें दुर्गणो की वृद्धि हो जाती है । वह भाई-बन्धुओं से विरोध रखने वाला "विश्वासघाती, कुटिल, अपयशी तथा दरिद्र होता है। उसका वैवाहिक • जीवन भी अत्यन्त क्लेशमय बीतता है।