कृष्ण बिंदु रवि रेखा पर ( काला तिल रवि रेखा पर होना )
रवि रेखा या सूर्य रेखा पर काला बिंदु स्पष्ट रूप से होने पर मनुष्य को कलापूर्ण कार्यो में असफलता ही प्राप्त होती है ।
ऐसा मनुष्य अपनी ही गलतियों की वजह से यश , मान-सम्मान, प्रतिष्ठा खो देता है और धनहानि झेलता है । (नितिन कुमार पामिस्ट) अपनी बदनामी करवा के अपना पतन अपने आप देखता रहता है और धीरे धीरे ऐसा व्यक्ति समाज में कलंकित हो जाता है ।
ऐसे व्यक्ति को आँखों की शिकायत भी होती है और ऐसे व्यक्ति को पिता का सुख नहीं मिलता है कहने का अर्थ ये है या तो पिता का स्वर्गवास जल्दी हो जाता है या फिर पिता के सात वैचारिक मतभेद हमेसा बने रहते है । (नितिन कुमार पामिस्ट)



