आपके हाथ में लिखा होता है आपके जीवन साथी का नाम | Your Partner's Name Is Written In The Hand

आपके हाथ में लिखा होता है आपके जीवन साथी का नाम | Your Partner's Name Is Written In The Hand


आपके हाथ में लिखा होता है आपके जीवन साथी का नाम | Your Partner's Name Is Written In The Hand


हस्तरेखा विज्ञान के माध्यम से होने वाले पति का नाम कैसे पता करे 

हस्तरेखा विज्ञान के माध्यम से आपको आपके भविष्य के पति के नाम के बारे में बताना संभव नहीं है। हम हस्तरेखा विज्ञान से आपके होने वाले पति के सटीक पेशे या नाम की भविष्यवाणी नहीं कर सकते।

हम हस्तरेखा विज्ञान से आपके भावी पति के देश और स्थान की भविष्यवाणी भी नहीं कर सकते। हम केवल आपके विवाह के भविष्य या वैवाहिक जीवन के बारे, अच्छे या बुरे के बारे में भविष्यवाणी कर सकते हैं। यदि आपके हाथ में तलाक या अलगाव या शादीशुदा जीवन में कोई तकलीफ का योग हो तो हम आपका मार्गदर्शन कर सकते हैं। 

साथ ही हस्तरेखा विज्ञान के माध्यम से आपको आपके होने वाले पति या पत्नी की शारीरिक बनावट जैसे कद काठी (सुंदर पति है या नहीं) बताना भी संभव नहीं है।

हां, हम हथेली की रेखाओं और संकेतों से यह अनुमान लगा सकते हैं कि आपका विवाह प्रेम विवाह होगा या अरेंज्ड मैरिज होगी और विवाह के बाद वित्तीय स्थिति और भाग्य कैसा रहेगा और नौकरी और व्यवसाय में सफलता  कैसे रहेगी ।  अर्थार्थ शादी के बाद भाग्य खुलेगा या भाग्य फुट जायगा। 

हाथो की लकीरो से हम आपके संबंधों, ब्रेकअप, सगाई टूटना, देर से शादी, विवाहेतर संबंध, प्यार में धोखा, विधवा होना, संतानहीनता, यौन जीवन, कितने बच्चे होंगे आदि के बारे में हथेली की रेखाओं से बता सकते हैं।

हाथ पर कुछ संकेत होते हैं जो अमीर व्यक्ति से शादी करने या शादी के बाद अमीर होने का संकेत देते हैं। इस ही ब्लॉग में इंग्लिश और हिंदी में दोनों में इस विषय पर पोस्ट दी गई है आप चाहे तो उसको पढ़ सकते है।