यदि आपके हाथ में सूर्य रेखा या भाग्य रेखा दोषयुक्त है और उसकी वजह से आप अपने जीवन में तरक्की नहीं कर पा रहे है और आपको कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है तो आप ये उपाय कर सकते है जिन से आपको अत्यंत लाभ होगा।
सूर्य रेखा का दोषयुक्त होना यानि सूर्य रेखा पर काला तिल, द्वीप, उल्टा त्रिशूल या सूर्य रेखा का खंडित होना या फिर सूर्य रेखा को राहु रेखा
या प्रभाव रेखा द्वारा काटा जाना। इस प्रकार की सूर्य रेखा दोषयुक्त सूर्य रेखा मानी जाती है।
सूर्य रेखा पर आय दोष को समाप्त तो नहीं किया जा सकता है लेकिन उसका प्रभाव को कम किया जा सकता है।
उपाय -
1) सूर्य को प्रतिदिन जल देना।
2) “आदित्य ह्रदय स्तोत्र” का नियमित रूप से प्रतिदिन पाठ करना।
3) 5+ रत्ती का माणक अनामिका ऊँगली में धारण करना।
4) सूर्योदय को नमस्कार करना।
5) ताम्बे का सिक्का 43 दिन नदी में बहाना ।
6) दवाई और कपडे दान करना।
7) गरीब बच्चे को शिक्षा दिलाना।
8) माता पिता के चरण छु कर कार्य का शुभारम्भ करना ।
विशेष लाभ हेतु -
ताम्बे के लौटे में 31 लाल मिर्च के बीज डाल कर सूर्योदय के समय सूरज को अर्क देना है और अपनी प्रार्थना मन में बोलनी है, ऐसा करने
से आपकी समस्या दूर हो जायगी और आपकी मनोकामना पूरी हो जायगी लेकिन ये आपको नियमति प्रतिदिन करना है।
दोषयुक्त भाग्य रेखा के दोष को कम करने के लिए आप निम्न उपाय कर सकते है ।
1) आप नीलम या लोहे का छल्ला मध्यमा ऊँगली में धारण कर सकते है ।
2) आपको प्रतिदिन नियमित रूप से “हनुमान चालीसा” का पाठ करना चाहिए।
3) शनिवार के दिन शनि मंदिर अवश्य जाय । अगर शनि मंदिर नहीं हो तो हनुमान जी की मंदिर मंगलवार और शनिवार को जरुर
जाय ।
4) अगर शनि,राहु एंव केतु की दशा खराब चल रही है तो किसी शनिवार के दिन एक छोटा काला पत्थर लांए,इसे तिल के तेल में डुबोकर 7 बार अपने ऊपर से उतार लें और अब इस पत्थर को दहकती आंच में डाल दें। वहीं ठंडा होने के बाद इस पत्थर को घर से दूर किसी सूखे कुएं में फेंक दें। ये उपाय कर लेने से आपका ग्रह दोष शांत हो जाएगा।
5) पक्षियों को बाजरा डाले।
6) पक्षियों के लिए घर की छत्त पर पानी की कुण्डी में जल भर के रखें।
विशेष लाभ हेतु :-
आपको प्रत्येक शनिवार को एक पीपल का पत्ता तोड़ लेना है और उसको गंगाजल से धो लेना है और २१ बार गायत्री मंत्र बोल कर के अभिमंत्रित कर ले और फिर उस पत्ते को अपने लॉकर में रख ले जहा आप पैसे रखते है या उस स्थान पर रख ले जहा आप रूपए रखते है ।
हर शनिवार आपको नया पत्ता काम में लेना है और पुराना पत्ता पीपल के पेड़ में डाल देना है । ( व्यापार में लाभ , पैसे , नौकरी , प्रमोशन के लिए )