हाथ की रेखा से जाने आप अमीर बनोगे या गरीब रहोगे

 

हाथ की रेखा से जाने आप अमीर बनोगे या गरीब रहोगे
Fig-1

हाथ में अमीर होने और गरीब होने के योग

गरीब (gareeb) अपनी गरीबी से दुखी रहता है और अमीर (ameer) का सर जीवन अमीरी में व्यतीत होता है। हमेशा ये सवाल मन में आता है कि किसी को कठिनाइयों से गुजरना पड़ता है और किसी को सफलता क्यों मिलती है? वास्तिकता में इस सवाल का जवाब मिल पाना असंभव सा है, हालांकि चलन में यही है कि व्यक्ति अपने कर्मों के फल को इस जीवन में अनुभव करता है। ज्योतिष हस्तरेखा में भी यही पाया जाता है - किसी को अचानक सफलता मिलती है और किसी को अचानक संकट आता है, और यह सब पिछले जन्म के कर्मों के परिणाम के रूप में व्यक्ति के साथ होता है।

कौन से चिन्ह, रेखा और योग होते हैं जिन से व्यक्ति अचानक अमीर या गरीब बन जाता है?


यदि हाथ में अच्छी भाग्यरेखा व साथ ही अच्छी सुर्य रेखा भी हो तो व्यक्ति निसंदेह व्यक्ति का सुख-समृद्धि से गुजरता है व इसके विपरित्त यदि हाथ में भाग्यरेखा व सुर्य रेखा का आभाव हो तो व्यक्ति को जीवन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

अमीर व्यक्ति के हाथ में भाग्य रेखा चन्द्र/केतु पर्वत से निकलती हुई सीधी शनि पर्वत पर निर्दोष समाप्त होती है।  भाग्य रेखा सीधी और दोषमुक्त राहनी चाहिये ना की कटी-फटी होनी चाहिए अर्थात उसको कोई भी राहु रेखा नहीं काटती हो।  

भाग्य रेखा के साथ ही अच्छी निर्दोष सूर्य रेखा भी होनी चाहिए।  यदि हाथ में ऐसी भाग्य रेखा और सूर्य रेखा है तो निसंदेह व्यक्ति अमीरी का जीवन व्यतीत करने वाला होगा।  (fig-1)

Fig 2


जो व्यक्ति जन्मकाल से अमीर होता है उसके अंगुष्ठ के पहले व दूसरे पोर के बीच यव बनी हुई होती है।  (fig-2)

hastrekha mein ameer aur gareeb
Fig-3

गरीब व्यक्ति के हाथ में भाग्य रेखा व सूर्य रेखा टूटी हुई या कटी फटी या उनका प्राय: अभाव ही होता है।गरीब व्यक्ति के हाथ में रेखाओ का मकड़जाल बना होता है।  

जिस व्यक्ति के हाथ में रेखाओ का मकड़जाल बना हुआ होता है उस व्यक्ति को जीवन में पग-पग पर  कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। यदि मुख्य रेखा भी कमजोर है तो व्यक्ति को जीवन में सभी क्षेत्रों में असफलता मिलती और भाग्य रेखा व सूर्य रेखा प्रभावहीन रहती है।  व्यक्ति को निराश ही रहती है और रेखाओ के मकडजाल बन जाने के कारण जीवन में हर काम में देरी और हर काम में बाधाये आती रहती है।  (Fig 3)

अर्थात, भाग्य रेखा व सूर्य रेखा जितनी अच्छी व साफ दिखाई देने वाली होगी व्यक्ति को उतनी सफलता मिलेगी और भाग्यरेखा व सूर्य रेखा जितनी कमजोर और कटी-फटी होगी व्यक्ति को जीवन में उतनी ही कठिनाइया देखनी पड़ेगी।


-नितिन कुमार