व्यापार और कैरीयर में असफलता - हस्तरेखा

व्यापार और कैरीयर में असफलता - हस्तरेखा

व्यापार और कैरीयर में असफलता - हस्तरेखा 

हर व्यक्ति जीवन में सफल होना चाहता है लेकिन हर व्यक्ति को सफलता नहीं मिलती है बल्कि बार बार असफलता का मुह देखना पड़ता है । 

ऐसा क्यू होता है - इसका कारण कमजोर भाग्य रेखा और कमजोर सूर्य रेखा जो व्यक्ति को सफल नहीं होने देती है । 

यदि भाग्य रेखा टूटी है, कटी है, द्वीपयुक्त है, लहरदार है तो व्यक्ति बार बार असफल होता है । ऐसा व्यक्ति बार बार अपना व्यापार या नौकरी बदलता रहता है ।  

यदि भाग्य रेखा और सूर्य रेखा लहरदार हो तो व्यक्ति अपना व्यवसाय या जॉब बदलता रहेगा और इस कारण उसकी आर्थिक स्थिति बदलती रहेगी और वो कर्ज के दलदल में भी फंस सकता है । ऐसे व्यक्ति के जीवन एक से ज्यादा और पग पग पर कठिनाइयां आती रहती है । 

इसके लिए व्यक्ति को पूजा पाठ और दान पुण्य करना चाहिए और बुरे कर्मों से परहेज करना चाहिए और एक काम को मन लगाकर करना चाहिए । 

पढ़ें - भाग्य रेखा से निकालने वाली शाखा