नारियल के चमत्कार | Nariyal Ke Chamatkaar
पहला उपाय
यदि आपको मेहनत का उचित प्रतिफल प्राप्त नहीं हो रहा है और पैसों की तंगी का सामना करना पड़ रहा है तो यहां शास्त्रों के अनुसार बताया गया एक चमत्कारी उपाय बताया जा रहा है। यह उपाय नारियल से संबंधित है एवं बहुत सरल और कारगर है। इस उपाय का पूरी विधि है और सही विधि से ही यह उपाय किया जाना चाहिए। इस उपाय से पैसों से जुड़ी कई समस्याओं का निवारण हो जाएगा-
ज्योतिष के अनुसार यदि कुंडली में ग्रहों की स्थिति यदि विपरित हो तो धन संबंधी मामलों में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यदि उचित ज्योतिषीय उपचार द्वारा ग्रह बाधा को दूर किया जाए तो संभवत: इस प्रकार की परेशानियों में कमी आती है। धन संबंधी समस्याओं को दूर करने के लिए एक सटिक उपाय बताया गया है। यह उपाय प्रति शुक्रवार को किया जाना चाहिए।
ऐसा माना जाता है कि इस उपाय से कुछ ही समय में सकारात्मक फल प्राप्त होने लगते हैं।
related post
Lal Kitab ke totke sab se jyada prabhavshali mane gaye hai jin se vykti ki sabhi samasya ka nidan ho jata hai.



