यदि इस प्रकार की रेखा (2) ब्लिकुल छोटी है तो व्यक्ति को विदेश जाने का योग बनता है लेकिन वो जा नहीं पाता है उसकी ये अभिलाषा पूरी नहीं हो पाती है।
इस ही प्रकार यदि कोई रेखा जीवन रेखा से नीचे की और झुकती हुई चंद्र पर्वत पर आती है तो वो व्यक्ति को विदेश यात्रा के उकसाती है लेकिन ज्यादतर व्यक्ति को असफलता ही हाथ लगती है।
हाथ में विदेश जाने के दूसरे योग भी होते है जिनकी जानकारी यहाँ दी गयी है - विदेश योग



