चंद्र ग्रह शांति के लिए उपाय
1) शिव आराधना करने तथा दुग्ध मिश्रित जल से शिवलिंग की पूजा करने से चन्द्र अनुकूल होता है।
2) पुनर्वसु नक्षत्र में पांच रत्ती का मोती चांदी की अंगूठी में बनाकर कनिष्ठा उंगली में धारण करें।
3) श्मशान घाट में चांदी या चावल छोड़ने चाहिए तथा अपने पलंग के पायों में चांदी जड़वानी चाहिए।
4) सोमवार के दिन मीठा दूध नहीं पीना चाहिए और वर्षा का पानी कांच की बोतल में भरकर घर में रखने से चन्द्र की शान्ति होती है।
5) चन्द्र अनिष्ट हो तो सोमवार को श्वेत धागे में खिरनी की जड़ दाईं भुजा में धारण करें।
6) ग्यारह सोमवार पांच कन्याओं को खीर खिलाना तथा र धर्मस्थान पर एक किलो दूध चढ़ाकर प्रणाम करने से चन्द्र ग्रहण बनता है।
7) चन्द्र के कारण यदि रात को चैन की नींद में बाधा आ रही चारपाई के चारों पायों में ताम्बे की कील जड़ाना शुभ रहता है।
8) चांदी की चेन अथवा चांदी की अंगूठी सोमवार के दिन अथवा हस्त, रोहिणी, श्रवण नक्षत्रों में चन्द्र की होरा में पहननी चाहिए।
9) निम्न मंत्र का 11000 जप करने से चन्द्र की कृपा प्राप्त होती है। इस मंत्र को सोमवार से प्रारम्भ करें।
ॐ श्रां श्रीं श्रौं स: चन्द्रमसे नमः
पढ़ें - मनचाही पोस्ट पर नौकरी प्राप्त करने का टोटका