मंगल ग्रह शांति के लिए उपाय
1) पुनर्वसु नक्षत्र में पांच रत्ती का त्रिकोणाकार मंगा अनामिका उंगली में धारण करें।
2) हनुमानजी को सिन्दूर चढ़ाना, प्रतिदिन बजरंग बाण का पाठ करने और हनुमानजी के मन्दिर में बूंदी के लड्डू का प्रसाद चढ़ाने से मंगल अनुकूल होता है।
3) मंगल की शान्ति के लिए अनन्तमूल की जड़ मंगलवार को लाल धागे से सोने के तावीज में पहनें।
4) मंगलवार के दिन प्रात:काल गाय के कच्चे दूध में डुबोकर स्वर्ण की अंगठी धारण करें।
5) अपाहिज गरीबों को भोजन करावें तथा भाइयों का सहयोग करना चाहिए।
6) लाल वस्त्र लेकर उसमें दो मटठी मसर की दाल बाधकर मंगलवार के दिन किसी भिखारी को दान करनी चाहिए।
7) जातक को मंगलवार के दिन हनमानजी के चरणों से सिन्दूर। लेकर उसका टीका माथे पर लगाना चाहिए।
8) निम्न मंत्र का 10000 जप करने से मंगल की कृपा प्राप्त होता। है। इस मंत्र को मंगलवार से प्रारम्भ करना चाहिए।
ॐ क्रां क्रीं क्रौं सः भौमाय नमः
पढ़ें - बुरी तकदीर बदलने के लिए टोटके