मस्से सुखाने का सरल टोटका
मस्से सुखाने के लिए शरीर पर जितने मस्से हों, उन्हें गिनें और उतनी ही संख्या में साबुत काली मिर्च के दाने लें और फिर शनिवार की संध्या को कहीं पर रख आएं। फिर रविवार की सुबह उन्हें लाकर, सफेद सूती कपड़े की पोटली में बांधकर गले में लटकाएं तथा कुछ देर तक पोटली को गले में पहने रहें। तत्पश्चात् गले से उतारकर उसे किसी चौराहे पर डाल आएं। मस्से धीरे-धीरे सूखने लगेंगे।
Masse Sukhane Ka Saral Totka
पढ़ें - कालसर्प दोष का उपाय