जीवन रेखा का अन्त | हस्तरेखा विज्ञान
जीवन रेखा के अन्त में द्वीप का होना जातक को माता-पिता की ओर से सुख तथा आर्थिक सहायता नहीं मिलना बताता है। ऐसे व्यक्ति को अधिकतर मानसिक अशान्ति बनी रहती है। टूटी हुई जीवन रेखा और छोटी जीवन रेखा जीवन की कहानी को भी छोटा कर देती है, बशर्ते कोई सहायक चिह्न जैसे मंगल रेखा का होना या अन्य कोई शुभ संकेत नहीं हो।
जीवन रेखा का अपने अन्तिम भाग में धीमे-धीमे अस्पष्ट होते जाना इस तथ्य का सूचक है कि जातक के शरीर की कमजोरी धीमे-धीमे बढ़ती जायेगी और जीवनशक्ति समाप्त हो जायेगी। जीवन रेखा का अचानक खत्म हो जाना जातक की अचानक मृत्यु का सूचक है।