विवाह रेखा और तलाक - हस्तरेखा ज्ञान

 

हथेली में विवाह रेखा और तलाक का योग

हथेली में विवाह रेखा और तलाक का योग 

जब किसी इंसान की विवाह रेखा हथेली के अंदर मुड़ती हुई दो शाखा में बट जाय और उनमे से एक रेखा शुक्र पर्वत तक पहुच जाए जैसे उपर चित्र में दिखाया गया है तो उस व्यक्ति का तलाक होना लगभग तय रहता है या वेवहिक जीवन दुखमय रहता है।

हथेली में बहुत सारे योग बनते है जिन से पता लगता है की व्यक्ति का वैवाहिक जीवन कैसा रहेगा उसको समझने के लिए आपको व्यक्ति की विवाह रेखा और भाग्य रेखा का अध्ययन करना होता है ।