आपकी हथेली में देखें, लखपति, करोड़पति, अरबपति बनाने वाली रेखा और चिन्ह है या नहीं?
अगर इंसान की हथेली में सूर्य रेखा और भाग्य रेखा मज़बूत और निर्दोष है तो ऐसे व्यक्ति का भाग्य उसका साथ देता है और उसको दूसरे इंसान की तुलना में कम मेहनत करनी पड़ती है, कभी-कभी सूर्य रेखा भाग्य रेखा से निकलती है तो ऐसे व्यक्ति को अचानक धन लाभ या उसको कम उम्र में उम्मीद से ज़्यादा अच्छी सफलता मिल जाती है।
लेकिन इसके विपरीत अगर सूर्य रेखा और भाग्य रेखा अच्छी न हों और दोषयुक्त हों और साथ ही हाथ में मज़बूत राहु रेखा भी हो तो ऐसे व्यक्ति का भाग्य उसका साथ नहीं देता यानी उसके बहुत मेहनत करने पर भी उसको उम्मीद से कम सफलता ही मिलती है और देर से ही मिलती है।
अगर हम ईमानदारी से देखें तो ऐसी कोई रेखा और चिन्ह हथेली में नहीं होते जिनको देखकर हम सटीक भविष्यवाणी कर सकें कि यह व्यक्ति अरबपति या करोड़पति है या बनेगा लेकिन हम यह ज़रूर बता सकते हैं कि यह व्यक्ति अपने जीवन में सफलता प्राप्त करेगा और उसे सफलता आसानी से और जल्दी मिल जाएगी या फिर हम बता सकते हैं कि इस इंसान को देर से और बहुत मेहनत के बाद ही सफलता मिलेगी।
उदाहरण से समझते हैं—जो भी चिन्ह और रेखाएँ हस्तरेखा में धनी और प्रसिद्ध व्यक्ति के लिए बताई गई हैं, वही रेखाएँ और चिन्ह आपको भिखारी की हथेली में भी मिल जाएँगे। इसलिए यहाँ पर यह माना जाएगा कि उस भिखारी को कम मेहनत में दूसरे भिखारियों से कम समय में ज़्यादा भीख मिल जाती होगी, न कि यह कि वह भविष्य में अरबपति बनेगा, क्योंकि ऐसे चिन्ह और रेखाएँ बहुत सारे लोगों की हथेलियों में होते हैं और सभी अरबपति नहीं बनते।
हथेली में कुछ चिन्ह और रेखाएँ होती हैं जिनसे पैतृक संपत्ति या अचानक धन प्राप्ति का अनुमान लगाया जाता है। इसके लिए आप हमारे ब्लॉग ‘Indian Palmistry Blog’ को देखें। वहाँ पर आपको इस विषय पर बहुत सारे लेख मिल जाएँगे जिन्हें पढ़कर आप समझ जाएँगे कि इस तरह से हाथ देखकर हम यह नहीं बता सकते कि यह व्यक्ति अरबपति या करोड़पति है या भविष्य में बनेगा, अपितु यह अनुमान लगा सकते हैं कि इस व्यक्ति को सफलता जल्दी या देर से मिलेगी और कम मेहनत से या ज़्यादा मेहनत करने से मिलेगी।