हस्तरेखा ज्ञान हिंदी में चित्रों के साथ सींखो
(Learn Hast Rekha Gyan In Hindi With Photo)
हस्त रेखा ज्ञान चित्र सहित, हस्तरेखा की जानकारी, हस्तरेखा ज्योतिष, हस्तरेखा देखना, हस्तरेखा भविष्य, हस्तरेखा और भविष्य के रहस्य, हस्तरेखा देखने का तरीका, हस्त रेखाएं और ज्योतिष, हस्तरेखा शास्त्र
उंगलियों की लम्बाई | Hast Rekha
तर्जनी उंगली
लम्बी - आदमी नास्तिक व हकुमत करना चाहता है !
बहुत लम्बी - क्रूर व अत्याचारी !
छोटी - विश्वास की कमी और अपनी जिम्मेदारी ना निभाना !
टेडी - सम्मान की कमी !
मध्यमा उंगली
लम्बी - आदमी दूरदर्शी होता है !
बहुत लम्बी - दुखी !
छोटी - जीवन के प्रति गंभीर न होना !
टेडी - हिंसात्मक प्रवृति !
अनामिका उंगली
लम्बी - सौन्दर्प्रियता !
बहुत लम्बी - जुआरी !
छोटी - कलात्मकता की कमी, केवल पैसा कमाने की चाह!
टेडी - कला व हुनर का गलत उपयोग !
कनिष्ठिका उंगली
लम्बी - चतुर !
बहुत लम्बी - आदर्श की कमी !
छोटी - जल्दबाज़, जल्दी फैसला लेने वाला !
टेडी - बेईमान !
विवाह और अलगाव
यदि विवाह रेखा आगे चलकर दो भागो में बट जाय तो जाल ले की पति पत्नी बिमा तलाक लिए एक दूसरे से अलग हो जाएंगे । पति पत्नी एक दूसरे से दुखी हो कर के कानून और दुनिया की नजर में तो पति-पत्नी होते है पर वास्तिविक जिंदगी में दोनों के बीच सभी रिस्ते टूट चुके होते है ।