यह चिह्न किसी महान् व्यक्ति के हाथ में ही होता है। तमाम चिह्नों में यह दुर्लभ होता है।
परन्तु उंगलियों पर शंख को अच्छा नहीं माना गया है।
तर्जनी में शंख होने पर मित्रों से धनहानि होती है।
परन्तु उंगलियों पर शंख को अच्छा नहीं माना गया है।
तर्जनी में शंख होने पर मित्रों से धनहानि होती है।
मध्यमा में हो तो उसे पुजारी नहीं बनना चाहिये।
अनामिका में शंख होने पर धन का अचानक नाश व कनिष्ठा में भी यही फल होवे।
हस्तरेखा में शंख चिन्ह का बहुत अधिक महत्व है ऐसा व्यक्ति देश और विदेश में भ्रमण करता है।
जीवन रेखा के अंत में बना हुआ शंख अत्यंत शुभ फलदायक होता है।
Hastrekha में shankh और मछली चिन्ह को शुभ चिन्ह माना गया है।
सौजन्य - सरल हस्तरेखा पुस्तक
Hastrekha Vigyan Aur Shankh