Star At The End Of Head Line On Mount Of Moon - Drowning Incident Palmistry


Star At The End Of Head Line On Mount Of Moon - Drowning Incident Palmistry

Star On End Of Head Line On Mount Of Moon - Drowning Incident In Palmistry
(Hast Rekha Mein Paani Mein Dubane Ka Yog)


If there is a star at the end of the head line on Mount of Moon then there are always chances of drowning incident.  


Marriage Line Touch Or Cross Heart Line Palmistry


If Marriage Line combines with Heart Line then chances of divorce , palm reading, palm reading marriage line, palmistry lines, money lines, palm reading marriage Line, palmistry marriage line, palmistry marriage lines


Marriage Line Touching Heart Line On Hand In Palmistry

(Hast Rekha Mein Vivah Rekha Ka Hridhya Rekha Ko Kaat Dena Ya Mil Jana)


Sometimes marriage line touching or crossed the heart line on hand which indicates bad marriage. Other possibilities on subject's life : 

1) Divorce and separation

2) Weak health of partner
3) Loss of partner at early age (not always true)

Read More:- Full Detail About Marriage Line With Images

Black Spot On Mount of Venus & Star On Venus Of Girdle - Urinary Disorder Palmistry


venereal disease

Black Spot On Mount of Venus And Star On Venus Of Girdle - Urinary Disorder In Palmistry 

(Hast Rekha Mein Gupt Rog Ka Yog)



If there is a black spot, dot or black mole on Mount of Venus then there are chances of urinary disorder, venereal disease and sexual disorder.


If Venus of Girdle is double and star between on both girdles it indicates venereal disease due to illicit relationship.  



Forked Head Line Palmistry | Writer's Fork




Writers Fork On Hand

Forked Head Line: Multi-talented , Novelist, frequent changes in career or many job/work at a time.

सपने में बेटी बहिन को जवान देखना

सपने में बेटी बहिन को जवान देखना

सपने में बेटी बहिन को जवान देखना- अगर सपने में बेटी जवान दिखे तो शीघ्र विवाह का प्रयास करना चाहिए, अपनी पत्नी पर नजर रखना आवश्यक है। 

पढ़ें - सपने में जाम देखना

सपने में ढाक का वृक्ष देखना

सपने में ढाक का वृक्ष देखना

सपने में ढाक का वृक्ष देखना - किसी साधु, सन्त, पीर, फकीर की संगत मिले, भोजन भरपूर मिले, मनोकामना सिद्ध होने का संकेत है

पढ़ें - सपने में काला कुत्ता देखना

You May Also Like



सपने में डाकू देखना

सपने में डाकू देखना

सपने में डाकू देखना - दुश्मन से डर है, कोशिश करो कि मामला बातचीत से तय हो जाए, कोई ऐसा मित्र भी दुश्मन हो सकता है, जिस पर बहुत भरोसा हो।

पढ़ें - सपने में चादर देखना

You May Also Like



सपने में दलिया देखना

सपने में दलिया देखना

सपने में दलिया देखना - मनोकामना पूरी होगी, किसी ऐसे साधन से लाभ होगा जिसके विषय में कभी सोचा तक नहीं होगा।

पढ़ें - सपने में चिराग़ देखना

सपने में डाकिया (पोस्टमेन ) देखना

सपने में डाकिया (पोस्टमेन ) देखना

सपने में डाकिया (पोस्टमेन ) देखना - शुभ सूचना आएचिरायू होकिसी बिछुड़े यार का पत्र कुशलता का आए। 

सपने में डालियाँ (पेड़ की) टूटकर गिरना

सपने में डालियाँ (पेड़ की) टूटकर गिरना

सपने में डालियाँ (पेड़ की) टूटकर गिरना - छोटी हों तो सुख हो बड़ी हो तो बहुत तबाही हो, दान दें।

पढ़ें - सपने में घोड़ा ( काले रंग का ) देखना

सपने में डिबिया देखना

सपने में डिबिया देखना

सपने में डिबिया देखना - मन की बात खुल जाने के कारण शर्मिन्दा होना पड़े कोई ऐसी बात हो जाए जिससे अकारण की उलझन हो।

You May Also Like



सपने में डोली सजाते देखना

सपने में डोली सजाते देखना

सपने में डोली सजाते देखना - मनोकामना पूरी हो। कोई ऊँचा स्थान मिले। विवाह हो या नेता चुना जाए।

पढ़ें - सपने में गालियां देते देखना

सपने में ठर्रा (शराब) पीना

सपने में ठर्रा (शराब) पीना

सपने में ठर्रा (शराब) पीना - किसी अपने निकटवर्ती से लाभ हो।  इतना माल मिले कि खुशी में सब कुछ भूल जाए।

पढ़ें - सपने में गोशवारा देखना

सपने में सपने में ठोंकना


सपने में सपने में ठोंकना

सपने में सपने में ठोंकना (कील या खूटी को) - अपने व्यक्तित्व का लोहा सारी दुनिया में मनवाये, इरादें का अटल हो, तेजस्वी बने, सुख पाये।

पढ़ें - सपने में गली देखना

You May Also Like



सपने में जलसा देखना

सपने में जलसा देखना

सपने में जलसा देखना - अगर जलसे में लोगों को प्रसन्न देखे तो सुख पाये यदि दुःखी देखे तो अपने किसी निकटवर्ती के विषय में अशुभ समाचार सुने।

पढ़ें- सपने में घर (लोहे का) देखना

You May Also Like



सपने में जंजीर हाथ में लेना

सपने में जंजीर हाथ में लेना

सपने में जंजीर हाथ में लेना - गुनाहों में फंस जाए, पकड़ा जाए। या मुकदमा चले, सवारी होगी, दुःख झेलना होगा। किसी से प्रेम में कष्ट उठाए पर प्रेमिका हाथ न आए।

पढ़ें - सपने में घी देखना

You May Also Like



सपने में झाडू देखना


 सपने में झाडू देखना

सपने में झाडू देखना - सपना मनहूस हैपरेशानी हो तंगी जाएदान देना चाहिए।

You May Also Like



सपने जालिम को देखना

सपने जालिम को देखना

सपने जालिम को देखना - बुरे काम में फंस जाए, दु:खों का सामना करना। बहुत दुःख पाये, दान करे, शुभ कार्य में मन लगाए।

पढ़ें - सपने में चश्म (आँखें) देखना

सपने में जुल्म करते देखना

सपने में जुल्म करते देखना

सपने में जुल्म करते देखना - बदनामी पाए, मुसीबत में फंस जाये, दीन दुखियों पर दया करे तो संकट टलें।

पढ़ें - सपने में चाँदी गलाते हुए देखना

You May Also Like



सपने में जेल देखना

सपने में जेल देखना

सपने में जेल देखना - जग हँसाई हो, बदनामी के काम करे, जेल से बाहर आता देखे तो उद्देश्य सफल होगा ।

पढ़ें - सपने में चक्की देखना

You May Also Like



सपने में जंगल देखना

सपने में जंगल देखना

सपने में जंगल देखना - कोई कष्ट चल रहा है वो शीघ्र दूर होगाआराम और खुशी का सन्देश है यदि जंगल मे सूखे पेड है तो दुःख बीमारी का संकेत भी है। 

You May Also Like



सपने में जंग देखना

सपने में जंग देखना

सपने में जंग देखना - किसी पर लांछन न लगाये। पीठ पीछे बुराई न करे अन्यथा बड़ी मुसीबत खड़ी हो जायेगी और सपना देखने वाला ही नहीं सारा परिवार परेशान हो सकता है।

पढ़ें - सपने में चाकू देखना

You May Also Like



सपने में जल्लाद देखना

 सपने में जल्लाद देखना

 सपने में जल्लाद देखना - कोई बुरा काम करेदु: पायेदुश्मन का भय रहे किन्तु आयु बढ़ेगी।

You May Also Like



सपने में जहाज देखना

सपने में जहाज देखना

सपने में जहाज देखना - क्रोध और अदावत से मुक्ति मिलेमाल का व्यय बहुत हो किन्तु मन का संतोष रहे किसी प्रकार की चिन्ता हो वह दूर हो जाये।

You May Also Like



Health And Financial Problems In Old Age Palm Reading

Health And Financial Problems In Old Age Palm Reading


Indication Of Health Problem In Old Age On Hand

If there is an island at the end of fate line indicates problems in old age related to health and money. Also downward branches at the end of lifeline indicates health problems in old age.

सपने में तोशक (गद्दा) देखना

सपने में तोशक (गद्दा) देखना

सपने में तोशक (गद्दा) देखना - विवाह हो । पत्नी कुंवारी से प्रेम और कामसुख ।

पढ़ें - सपने में नदी देखना

You May Also Like



हाथ में प्राण रेखा (Pran Rekha) | हस्तरेखा

हाथ में यश रेखा  (Yash Rekha) | हस्तरेखा

हाथ में प्राण रेखा | हस्तरेखा 

प्राण रेखा-इसका प्रसिद्ध नाम 'जीवन-रेखा' है । जीवन रेखा हाथ की सबसे महत्वपूर्ण रेखा मानी जाती है। ज्यादातर हाथो में गोलाकार होती है लेकिन कुछ हाथो में सीधी भी होती है।

लम्बी और साफ सुथरी जीवन रेखा अच्छे स्वास्थ्य का प्रतीक है जबकि कटी-फटी प्राण रेखा खराब स्वास्थ्य और पारिवारिक कलह का प्रतीक है।

जीवन रेखा छोटी होने पर व्यक्ति अल्पायु नहीं होता है और लम्बी होने पर व्यक्ति लम्बी आयु प्राप्त करेगा ये केवल मिथ्या है। छोटी जीवन रेखा वाला व्यक्ति भी औसत आयु आराम से जी लेता है और कभी कभी लम्बी आयु रेखा वाले व्यक्ति की मृत्यु भी बाल्यकाल या यौवनकाल में ही हो जाती है।

पढ़ें - जीवन रेखा से अपनी आयु पता करना

शुक्र-क्षेत्र पर क्रॉस होना | Cross On Mount Of Venus

शुक्र-क्षेत्र पर क्रॉस होना | Cross On Mount Of Venus
शुक्र-क्षेत्र पर क्रॉस होना | Cross On Mount Of Venus

यदि शुक्र-क्षेत्र पर क्रॉस का गहरा चिह्न हो तो किसी सम्बन्धी के (पिता-माता, चाचा आदि) प्रेम के कारण बहुत कठिनता या मुसीबत उठानी पड़ेगी। किन्तु कुछ पाश्चात्य हस्तपरीक्षकों के विचार से यदि यह क्रॉस बड़ा हो तो प्रेम में सफलता का लक्षण है। जातक किसी एक व्यक्ति को ही जी-जान से प्रेम करता है। किन्तु यदि क्रॉस का चिह्न बहुत छोटा हो और जीवन-रेखा के बिलकुल पास हो तो नज़दीकी सम्बन्धियों से कलह और कटुता का लक्षण है।

पढ़ें - धन योग हस्तरेखा 

चन्द्र-क्षेत्र पर क्रॉस होना | Cross On Mount Of Moon

चन्द्र-क्षेत्र पर क्रॉस होना | Cross On Mount Of Moon
चन्द्र-क्षेत्र पर क्रॉस होना | Cross On Mount Of Moon

यदि चन्द्र-क्षेत्र पर क्रॉस का चिह्न हो और शीर्ष-रेखा के नीचे हो तो जातक के विचारों में युक्ति, व्यावहारिकता नहीं होती, इस कारण वह स्वयं भी धोखे में पड़ा रहता है और किसी कार्य का सापर्वक सम्पादन नहीं कर सकता । यदि यह चिह्न बहुत बड़ा " जातक धोखेबाज़ होता है। या कम-से-कम अपनी शेखी धारा करता है। स्वास्थ्य की दृष्टि से भी यह अशुभ लक्षण है।

चन्द्र-क्षेत्र के ऊपर के तृतीयांश पर हो तो अन्तड़ियों की बीमारी, उदरविकार आदि होते हैं। यदि मध्य में हो तो वात-विकार गठिया आदि । यदि नीचे के तृतीयांश में हो तो गुर्दे का रोग, मुत्राशय-सम्बन्धी रोग । यदि स्त्रियों के हाथ में हो तो गर्भाशय सम्बन्धी रोग होते हैं।

पढ़ें - चंद्र पर्वत हस्तरेखा 

मंगल के क्षेत्र पर क्रॉस होना | Cross On Mount Of Mars

मंगल के क्षेत्र पर क्रॉस होना | Cross On Mount Of Mars
मंगल के क्षेत्र पर क्रॉस होना | Cross On Mount Of Mars

यदि मंगल के प्रथम क्षेत्र पर यह चिह्न हो तो उसके शत्रु बहुत भयानक रूप से जातक का विरोध करते हैं। यदि मंगल का क्षेत्र अति उच्च हो तो जातक स्वयं भी बड़ा झगड़ालू होता है और स्वयं जातक को चोट लगने या भय की आशंका होती है। यदि मंगल के द्वितीय क्षेत्र पर हो तो करीब-करीब उपर्युक्त किन्तु विशेष भयानक फल होता है । यदि यह क्रॉस बेढंगा-सा बना हो तो जातक की स्वभाव की तीव्रता के कारण आत्महत्या की ओर भी प्रवृत्ति होती है।

पढ़ें : शादी की तारीख पता करना 

बुध-क्षेत्र पर क्रॉस चिह्न | Cross On Mount Of Mercury

बुध-क्षेत्र पर क्रॉस चिह्न | Cross On Mount Of Mercury
यदि बुध-क्षेत्र पर क्रॉस-चिह्न हो तो जातक में चालाकी जरूरत से ज्यादा होती है। वह दोरंगी बातें करता है, मन में कुछ और बाहर कुछ और । ऐसे लोग प्रायः बेईमान भी होते हैं। यदि हाथ में अन्य अशुभ लक्षण हो तो निश्चय ऐसा व्यक्ति धोखेबाज होता है। परन्तु साथ ही उसमें चतुरता इतनी होती है कि जिससे अत्यन्त द्वेष या घृणा रखता हो उसको भी झुक्त के नमस्कार करेगा और मीठीमीठी बातें करेगा। यदि छोटे-छोटे कई क्रॉस-चिह्न हो तो उसमें गुप्त दुर्गुण होते हैं।

पढ़ें - मिश्रित हाथ की पहचान 

शनि के क्षेत्र पर क्रॉस होना | Cross On Mount Of Saturn

शनि के क्षेत्र पर क्रॉस होना | Cross On Mount Of Saturn
शनि के क्षेत्र पर क्रॉस होना | Cross On Mount Of Saturn

यदि शनि के क्षेत्र पर क्रॉस का चिह्न हो तो अशुभ लक्षण है। शानि-क्षेत्र से सम्बन्धित जो बीमारी या दुर्घटना या भाग्य-हानि के लक्षण हैं-उन सब में और भी बुराई पैश करता है। यदि इस स्थान पर भाग्य-रेखा से योग करता हो तो सहसा या किसी दुर्भटना से मृत्यु का लक्षण है। यदि शुक्र-क्षेत्र बहुत छोटा और दबा हुआ हो, सन्तान-रेखाये अस्पष्ट हों और शनि-क्षेत्र पर काग निह हो तो जातक के सन्तान नहीं होती।

पढ़ें - Dharmik Yog Hastrekha

चन्द्र-क्षेत्र पर तारे का चिह्न | Star On Mount Of Moon

चन्द्र-क्षेत्र पर तारे का चिह्न | Star On Mount Of Moon
चन्द्र-क्षेत्र पर तारे का चिह्न | Star On Mount Of Moon

यदि चन्द्र-क्षेत्र पर तारे का चिह्न हो तो बहुत से हस्तपरीक्षकों के अनुसार यह पानी में डूबने का लक्षण है। यदि शीर्ष-रेखा घूम कर चन्द्र-क्षेत्र के नीचे के भाग पर आती है तो इससे कल्पना की अधिकता प्रकट होती है । उस रेखा के अन्त पर तारे का चिह्न होने से उसकी कल्पना में इतनी अधिकता हो जाती है कि उसे एक प्रकार से मस्तिष्क-विकार समझना चाहिए। अन्य शुभ लक्षणों के साथ यदि चन्द्र-क्षेत्र पर तारे का चिह्न हो तो उसे अशुभ लक्षण नहीं समझना चाहिए। क्योंकि शुभ कल्पना द्वारा यह सफलता और प्रतिष्ठा दिलाता है। किन्तु यदि अन्य अशुभ लक्षण हों तो चन्द्र-क्षेत्र के बिलकल नीचे के भाग में होने से जातक को जलोदर रोग होने का लक्षण है। यदि मध्य भाग में हो तो पानी में डूबने का; यदि समुद्र यात्रा-रेखा पर हो तो जहाज डूबने का।

पढ़ें - Fingers Ke Beech Mein Gap Hona 

मंगल-क्षेत्र पर तारे का चिन्ह | Star On Mount Of Mars

मंगल-क्षेत्र पर तारे का चिन्ह | Star On Mount Of Mars
मंगल-क्षेत्र पर तारे का चिन्ह | Star On Mount Of Mars

यदि मंगल के प्रथम क्षेत्र पर यह चिह्न हो तो जातक धैर्यपूर्वक कर परिश्रम करने के कारण सफलता प्राप्त करता है। किन्त हाथ में यदि अन्य अशुभ लक्षण हो और मंगल का क्षेत्र अत्यधिक अन्तत हो तो जातक किसी का खून करता है। यदि क्षेत्र साधारण जानत है और उस पर यह चिह्न है तो अन्य अशुभ लक्षण होने से जातक का स्वयं का खून किया जाता है।

यदि मंगल के द्वितीय क्षेत्र पर यह चिह्न हो तो लड़ाई में वीरतापूर्वक लड़ने के कारण जातक को सुयश और प्रतिष्ठा प्राप्त होती है। किन्तु यदि किसी सीधी रेखा (शीर्ष-रेखा के प्रायः समानान्तर) के अन्त में यह चिह्न हो तो जातक के किसी अत्यन्त प्रिय सम्बन्धी (पिता आदि) की मृत्यु का लक्षण है।

पढ़ें - Hath Mein Vasna Rekha Kaha Hoti Hai?

सपने में किसी फल को छीलना

सपने में छीलना किसी फल को

सपने में किसी फल को छीलना  - केला, सन्तरा, मौसमी, आम आदि को छीलते देखे तो सुख पाए ।

पढ़ें - सपने में कूड़े करकट का ढेर देखना

You May Also Like



सपने में छाल (वक्ष की) खाना

सपने में छाल (वक्ष की) खाना

सपने में छाल (वक्ष की) खाना - मित्र से दु:ख हो, सूखा पड़े, अकाल लपड़े, गरीबी, बेकारी से दुःख ।

पढ़ें - सपने में काले कपड़े पहिनना

You May Also Like



सपने में चाकू देखना

सपने में चाकू देखना

सपने में चाकू देखना - दुश्मन से हानि, परन्तु अन्त में विजय । चौराहा देखना - यात्रा सफल, इरादा पूरा । चारदीवारी देखना - जान-माल के लिए खतरा नहीं पेश हो ।

पढ़ें - सपने में खून ( कत्ल ) करना

You May Also Like



सपने में चींटियां देखना

सपने में चींटियां देखना

सपने में चींटियां देखना - वह घर उजड़ जाए । रहने वाले कम हो जायें, दु:ख हो संकट आए ।

पढ़ें - सपने में कोयल देखना

You May Also Like



सपने में चक्की देखना

सपने में चक्की देखना

सपने में चक्की देखना - जनता में सम्मान पाए, लोगों को अच्छी सलाह दे, यात्रा सामने आए, सकुशल वापसी हो ।

पढ़ें - सपने में कमंद (फंदा) देखना

You May Also Like



सपने में चश्म (आँखें) देखना

सपने में चश्म (आँखें) देखना

सपने में चश्म (आँखें) देखना – यदि खुली हुई सुन्दर आँखें देखें तो खुशी मिले, यदि बन्द आँखें देखे तो दु:ख पाए, किसी को देखता हुआ पाए तो प्रेमिका पत्नी बन जाए ।

पढ़ें - सपने में कमल का फूल देखना

You May Also Like



सपने में चाँदी गलाते हुए देखना

सपने में चाँदी गलाते हुए देखना

सपने में चाँदी गलाते हुए देखना - अपने ही लोगों से वैर हा चिन्ताओं के संकट में घिर जाए और कई प्रकार का दुख पाये।

पढ़ें - सपने में खजूर देखना

You May Also Like



सपने में चाँद देखना

सपने में चाँद देखना

सपने में चाँद देखना - बादशाह (प्रधान या प्रधानमन्त्री) बन जाय, पत्नी सुन्दर और सुधड़ मिले, कुबेर का धन प्राप्त हो ।

पढ़ें - सपने में किला देखना

You May Also Like



सपने में घर (लोहे का) देखना

सपने में घर (लोहे का) देखना

सपने में घर (लोहे का) देखना - बहुत शक्ति, धन, यश, तेज, सन्तान, पत्नी, प्रेमिका, मित्र, सम्बन्धी हर प्रकार का सुख प्राप्त होगा । शत्रु से कोई हानि नहीं होगी ।

पढ़ें - सपने में दूध पीना 

You May Also Like



सपने में घी देखना

सपने में घी देखना

सपने में घी देखना - शुभ सपना है, धन दौलत मिलेगी, तंगी नहीं रहेगी ।

पढ़ें - सपने में खच्चर पर सवारी करना

You May Also Like