आपका विवाह नहीं हो रहा है या आपके वैवाहिक जीवन में तकलीफ चल रही है इसलिए आप अपनी विवाह रेखा को समझना और पढ़ना चाहते हो ।
विवाह रेखा कोन से हाथ में होती है और कितने प्रकार की होती है ?
विवाह रेखा दोनों हाथों में पाई जाती है और विवाह रेखा कई प्रकार की होती है। विवाह रेखा हाथ में सबसे छोटी उंगली के नीचे पाई जाती है जिनको इंग्लिश में मेरिज लाइन (Marriage Line) कहा जाता है ।
विवाह रेखा कैसे देखते है ?
विवाह रेखा के साथ साथ भाग्य रेखा और सूर्य रेखा को भी देखना चाहिए । यदि विवाह रेखा दोषयुक्त है तो व्यक्ति का वैवाहिक जीवन अच्छा नहीं माना जाएगा और यदि विवाह रेखा दोषमुक्त है तो व्यक्ति का वैवाहिक जीवन अच्छा कहा जाएगा ।
दो विवाह रेखा होना - दो बार विवाह होगा ?
यदि दोनों हाथों में दो विवाह रेखा है और दोनों एक सामान है तो व्यक्ति के दो विवाह होने की संभावना हमेशा बनी रहती है लेकिन यदि एक विवाह रेखा बड़ी और एक विवाह रेखा छोटी तो व्यक्ति का एक ही विवाह होता है दूसरी विवाह रेखा गौण रहती है । जो विवाह रेखा लंबी और स्पष्ट होगी उसको ही विवाह रेखा माना जाएगा ।
प्रेम विवाह रेखा कहा होती है ?
प्रेम विवाह रेखा चंद्र पर्वत से निकलते हुए भाग्य रेखा को मिलती है । यदि भाग्य रेखा और सूर्य रेखा अच्छी है तो व्यक्ति का भाग्य विवाह के पश्चात खुलता है ।
दो विवाह रेखा - तीन विवाह रेखा - एक से अधिक विवाह रेखा होना ?
विवाह रेखा कितनी है उस से फर्क नहीं पड़ता है क्युकी हाथ में दूसरे योग कैसे है वो भी देखने पढ़ते है और सब से जरूरी व्यक्ति की जाती, धर्म, देश, समय और काल भी देखा जाता है । उदाहरण के तौर पर भारत में तलाक की दर कम है लेकिन विदेशों में तलाक होना आम बात है । इसलिए सिर्फ विवाह रेखा की गिनती कर के विवाह का फलादेश नहीं करना चाहिए ।
पढ़ें - विवाह रेखा का सम्पूर्ण विवरण